जहानाबाद: ग्रामीणों ने जहानाबाद में सरकारी स्कूल में तालाबंदी कर दी. मामला जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गगनपुरा का है. जहां शुक्रवार को विद्यालय का रसोईया मध्याह्न भोजन का चावल ले जाकर बेच रहा था. इस बात की भनक ग्रामीणों को लग गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विद्यालय के रसोईया को पकड़ लिया लेकिन मौका देख रसोईया चावल छोड़कर भाग गई.
Jehanabad News: MDM के चावल की चोरी को रोकने के लिए ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, स्कूल में जड़ा ताला - जहानाबाद में मिड डे मील की चोरी
जहानाबाद में मिड डे मील की चोरी की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया है. इनका आरोप है कि रसोइया को लोगों ने चावल की चोरी करते हुए पकड़ा था. इसकी शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को की गई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
Published : Sep 23, 2023, 8:03 PM IST
|Updated : Sep 24, 2023, 6:43 AM IST
मिड डे मिल की चोरी से ग्रामीण आक्रोशित:इसके बाद ग्रामीणों ने इस बात की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बात से गुस्साए ग्रामीणों और छात्रों ने शनिवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया. धरने पर बैठे ग्रामीणों ने इस विद्यालय से प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग की है. इनका कहना है कि जब तक हेडमास्टर और अन्य शिक्षक हटेंगे नहीं, व्यवस्था नहीं बदलेगी.
"कई बार इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मध्याह्न भोजन का चावल बेच दिया गया है लेकिन प्रधानाध्यापक एवं पदाधिकारी के मिलीभगत के कारण इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसी का परिणाम है कि लगातार प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जब तक हेडमास्टर और बाकी शिक्षकों को बर्खास्त या ट्रांसफर नहीं होगा, अब स्कूल का ताला नहीं खुलेगा"- स्थानीय ग्रामीण
नाराज ग्रामीणों ने की तालाबंदी:ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था की हालत भी बेहद खराब है. बच्चों को सही ढंग से शिक्षकों द्वारा पठन-पाठन भी नहीं कराया जाता है. सभी शिक्षक सही समय पर विद्यालय भी नहीं आते हैं. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जब तक शिक्षक पर कार्रवाई नहीं होगी और इस विद्यालय से शिक्षक को स्थानांतरित नहीं किया जाएगा, तब तक विद्यालय का ताला बंद रहेगा.