बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: DM के आदेश का पालन नहीं कर रहे सब्जी विक्रेता, कहा- बढ़ जाएगी परेशानी - seller not following DM order in jehanabad

जहानाबाद में सब्जी विक्रेताओं को गांधी मैदान में शिफ्ट करने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि खुले आसमान के नीचे सब्जी बेचने से सब्जी सूख जाएगी.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Apr 16, 2020, 8:16 PM IST

जहानाबाद: कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं को गांधी मैदान में शिफ्ट करने का आदेश दिया है. क्योंकि सब्जी मंडियों में काफी भीड़ इकट्ठा हो जा रही है. जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. भीड़ काफी हो जाने से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना है. वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि हम सभी गांधी मैदान में नहीं जाएंगे. वहां पर जिला प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

धूप में सूख जाएगी सब्जी
सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि खुले आसमान के नीचे सब्जी बेचने से सब्जी सूख जाएगी और हम लोग की तबीयत भी खराब हो जाएगी. सब्जी हाट से गांधी मैदान ले जाने के क्रम में ठेला काफी भाड़ी हो जाएगा. जिसकी वजह से सब्जी का दाम भी बढ़ जाएगा और लोग सब्जी नहीं ले पाएंगे. ऐसे में हम सभी की परेशानियां और बढ़ने की संभावना है.

जानकारी देते सब्जी विक्रेता

हालात अब यह है कि हम सब ने मंडी बंद कर दिया है. जिला प्रशासन के इस निर्देश की वजह से हम लोग भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि जैसे पहले 1 दिन बीच कर सब्जी बेचते थे, उसी तरह से सब्जी हम लोग बेचेंगे. लेकिन गांधी मैदान नहीं जा पाएंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
डीएम नवीन कुमार ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं को गांधी मैदान इसलिए भेजा जा रहा है. क्योंकि हाट पर काफी भीड़ लग जा रही है. जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोग नहीं कर पा रहे हैं. इससे कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने की संभावना हो जाएगी. बता दें जिले में अब तक कोई भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिला है. वहीं जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और सभी बॉर्डर को सील कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details