जहानाबादः बिहार के जहानाबाद के दीपा हॉस्पिटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौतहो गई. बताया जाता है कि अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र सलेमपुर उमरी बीघा निवासी रंजन यादव ने अपनी पत्नी शिल्पी देवी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की मौतः बताया जाता है कि महिला का दिन भर इलाज चलता रहा, लेकिन रात को अचानक मरीज की तबीयत खराब हो गई. तभी डॉक्टर द्वारा उसे पटना ले जाने की सलाह देने लगे, जब परिजनों ने रात को पटना ले जाने से इंकार किया. इसके बाद क्लीनिक के स्टाफ द्वारा एंबुलेंस बुलाकर जबरन पटना भेजा जाने लगा, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.
परिजनों ने जमकर किया हंगामाःउधर जैसे ही परिवार वालों को मौत की खबर लगी, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वो लोग हॉस्पिटल में हंगामा करने लगे. हंगामा देखकर क्लीनिक के सभी स्टाफ क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए, इसकी सूचना नगर थाने के पुलिस को दी गई. मौके पर नगर थाना अध्यक्ष निखिल कुमार ने पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया.