बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की मौत, पति का आरोप- 'मरने के बाद किया पटना रेफर' - जहानाबाद में गर्भवती महिला की मौत

Uproar In Jehanabad: जहानाबाद के एक हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया. हालांकि बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

गर्भवती महिला की मौत पर हंगामा
गर्भवती महिला की मौत पर हंगामा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2024, 11:28 AM IST

Updated : Jan 14, 2024, 12:23 PM IST

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद के दीपा हॉस्पिटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौतहो गई. बताया जाता है कि अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र सलेमपुर उमरी बीघा निवासी रंजन यादव ने अपनी पत्नी शिल्पी देवी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की मौतः बताया जाता है कि महिला का दिन भर इलाज चलता रहा, लेकिन रात को अचानक मरीज की तबीयत खराब हो गई. तभी डॉक्टर द्वारा उसे पटना ले जाने की सलाह देने लगे, जब परिजनों ने रात को पटना ले जाने से इंकार किया. इसके बाद क्लीनिक के स्टाफ द्वारा एंबुलेंस बुलाकर जबरन पटना भेजा जाने लगा, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

परिजनों ने जमकर किया हंगामाःउधर जैसे ही परिवार वालों को मौत की खबर लगी, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वो लोग हॉस्पिटल में हंगामा करने लगे. हंगामा देखकर क्लीनिक के सभी स्टाफ क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए, इसकी सूचना नगर थाने के पुलिस को दी गई. मौके पर नगर थाना अध्यक्ष निखिल कुमार ने पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया.

"एक महिला की मौत हुई है परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. इसकी जांच की जाएगी. जांच में जो लोग भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी"- निखिल कुमार, नगर थाना अध्यक्ष

पति ने लगाया लापरवाही का आरोपःमृत महिला के पति रंजन कुमार का कहना है कि मेरी पत्नी को डिलीवरी होनी थी. जब दिन में लेकर हम आए तो स्टाफ द्वारा क्लीनिक में भर्ती कर लिया गया और रात को अचानक पटना ले जाने की बात करने लगे. उनका आरोप है कि डॉक्टर द्वारा सही ढंग से पत्नी का इलाज नहीं किया गया, जिस कारण उनकी पत्नी की मौत हो गई. रंजन कुमार ने डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है.

"अगर डॉक्टर द्वारा सही ढंग से इलाज किया जाता तो मेरी पत्नी की मौत नहीं होती. अगर ज्यादा हालत खराब थी तो डॉक्टर द्वारा भर्ती क्यों कर लिया गया. मुझे दिन में ही पटना ले जाने के लिए क्यों नहीं बोला. रात में अचानक पटना ले जाने की बात कह कर डॉक्टर अपने कारनामे को छुपाना चाहता था"- रंजन कुमार, महिला का पति

ये भी पढ़ेंःबक्सर में निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

Last Updated : Jan 14, 2024, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details