बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद NH 110 पर बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत - जहानाबाद

जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दो लोगों की इसमें जान चली गयी है.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : May 11, 2020, 2:37 PM IST

जहानाबाद :जिले के एनएच 110 अरवल-जहानाबाद सड़क पर गोडीहा गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक मृतक का नाम प्रमोद कुमार कुशवाहा है, जो जेडीयू जिला महासचिव का पुत्र था. दूसरे मृतक रामजतन राम गृह रक्षक के पद पर अरवल में पदस्थापित था. इनका घर सरैया कुर्था बताया जाता है. ज्ञात हो कि प्रमोद कुमार जो कसई निवासी थे, उनके दादी की मौत हो गई थी, उसी का सामान लेने के लिए वो जहानाबाद आ रहा था.

घटनास्थल पर ही मौत
वहीं, दूसरी ओर रामजतन राम की बच्ची की तबीयत खराब थी, उसी को देखकर वह जहानाबाद की ओर से अरवल जा रहा था. दोनों तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आते एक गाड़ी की चपेट में आ गए. दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतकों के परिवार को सूचना दी. इसके बाद मौके पर परिवार भी पहुंच गया. दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. रामजतन के परिवार वालों ने बताया कि वही एक हमारे घर के कमाने वाले थे, उन्हीं पर सारा परिवार चल रहा था. पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details