जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में सड़क हादसे में दो लोगों की मौतहो गई. पटना-डोभी एनएच 83 पर ओवा गांव के पास की ये घटना है. जहां अनियंत्रित पिकअप वैन ने स्कूटी में टक्कर मार दी. जिसमें एक कॉलेज के प्रिंसिपल और क्लर्क की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Accident in Jehanabad: मालवाहक और टेंपो में जोरदार टक्कर, एक की मौत.. 7 लोग घायल
पिकअप वैन ने स्कूटी सवार को कुचला:घटना के संबंध में बताया जाता है कि मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ओवा गांव स्थित श्रीराम बाबू कॉलेज के प्रिंसिपल श्रीनिवास पाठक और कॉलेज के क्लर्क रामबाबू स्कूटी पर सवार होकर अपने कॉलेज से घर लौट रहे थे, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उनको टक्कर मार दिया. हादसे में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.
इलाज के दौरान तोड़ा दम:इस बात की सूचना उमता धरनई ओपी की पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक रामबाबू गया जिले के महमदपुर गांव के रहने वाले थे, जबकि श्रीनिवास पाठक भसेरी गांव के निवासी थे.
परिवार में मचा कोहराम:उधर, इस घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली, सभी लोग दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे. वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है.