बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad Road Accident: ट्रक पलटने से दो मजदूर की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए जख्मी - Two Laborers Killed in Jehanabad

बिहार के जहानाबाद में ट्रक पलटने से दो मजदूर की मौत (Road Accident in Jehanabad) हो गई है. ट्रक के तेज में होने की वजह से ये हदसा हुआ है जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में सड़क दुर्घटना
जहानाबाद में सड़क दुर्घटना

By

Published : Apr 1, 2023, 11:04 AM IST

जहानाबाद में सड़क दुर्घटना

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में सड़क हादसे में मजदूर की मौत (Two Laborers Killed in Jehanabad) हो गई है. घटना एनएच 83 पटना गया मुख्य सड़क मार्ग पर परसबीघा थाना क्षेत्र की गुमटी के पास हुई है. एक ट्रक पलटने से 2 मजदूर की मौके पर मौत हो गई और करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. सरिया लोड ट्रक टेहटा जा रहा था उसी दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें मनीष मांझी और पप्पू यादव की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-जहानाबाद में वाहन से कुचलकर कई भेड़ों की मौत, पशुपालक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

आधा दर्जन लोग घायल: इस दुर्घटना में पप्पू कुमार, अक्षर अंसारी, जावेद अंसारी, मितेश मांझी, कॉलेज मांझी, सुधीर मांझी, टुनटुन मांझी और प्रेमचंद मांझी घायल हैं. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. मुकेश मांझी और कॉलेज मांझी की हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अशोक पांडे और अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. आसपास के लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर के तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण यह घटना घटी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

"आज सुबह वाहन दुर्घटना हुई है. एक छड़ से तेज रफ्तार ट्रक पलट गया है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और आधा दर्जने से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घटना मई हॉल्ट के पास घटी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है."-अशोक पांडेय, एसडीपीओ, जहानाबाद

भारी संख्या में जमा हुई भीड़:इतनी बड़ी घटना होते ही सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भारी संख्या में सड़क पर लोग इकट्ठा हो गए. लोगों का कहना है कि ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैसे ही मृतक और घायल के परिजनों को इस बात की खबर सभी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details