जहानाबादःजिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने होली में हुड़दंग करने के लिए शराब की जमाखोरी करते हुए शराब कारोबारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों तस्करों के पास से 815 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
जहानाबादः शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार - bihar latest news
एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 815 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
शराब कारोबारी गिरफ्तार
नगर थाना पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी. जब दो शराब तस्कर होली को लेकर शराब जमाखोरी कर रहे थे. यह शराब होली में बेचने के लिए हरियाणा से जहानाबाद लाया गया था और एक किराने की दुकान में रखा जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर निजामुद्दीनपुर से एक किराने की दुकान पर छापेमारी कर शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.
अंग्रेजी शराब और लाखों रुपये बरामद
वहीं, इस संबंध में एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि होली को लेकर पूरे जिले में छापेमारी की जा रही है. जिसको लेकर शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर से हमें जानकारी मिली कि किराने की दुकान पर भारी मात्रा में शराब ला कर उसे स्टोर किया जा रहा. वहीं, मौके पर पुलिस ने छापेमारी की तो वहां से शराब तस्कर के साथ 815 बोतल अंग्रेजी शराब और लाखों रुपये बरामद किये.