जहानाबाद: सड़क हादसे में एक गृह रक्षक जवान की मौत हो गई. इसके बाद सोमवार को गृह रक्षक कार्यालय में शव लाकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. होमगार्ड के जवानों ने पार्थिक शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखा. इस दौरान उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई.
पीड़ित परिवार के साथ जवान
लोगों ने बताया कि होमगार्ड के जवान इमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने वाले शख्स थे. इस कोरोना काल में अपनी एक वॉरियर की तरह निभा रहे थे. ड्यूटी के दौरान वह अरवल जा रहे थे. इसी वक्त वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए.