बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी चोरों का आतंक, निजी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति के घर लाखों की चोरी

पुलिस कोरोना को लेकर लॉकडाउन का पालन करवाने में लगी है. वहीं, चोर इससे बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. इस बार चोरों ने एक निजी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति के घर लाखों की चोरी कर ली.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : May 7, 2020, 5:37 PM IST

जहानाबाद:कोरोना महामारी के समय जहां लोग अपने जान बचाने में लगे हैं. वहीं, जिले में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है. गुजरात में एक निजी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति के बंद घर में चोरों ने लाखों की चोरी कर ली.

बता दें कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी दौलतपुर रोड में एक बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. इस तरह से जिले में लागातार चोरी की घटना हो रही है.

मामले की छानबीन के लिए मौके पर पहुंची पुलिस

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मकान मालिक के मां का देहांत हो गया था. इसी कारण से वो अपने परिवार के साथ अपने गांव चला गया. इसी का फायदा चोरों ने उठाया और ताला तोड़कर चोरी कर ली. चोरी की सूचना मकान मालिक को उसके पड़ोसी ने दिया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

चोरी की घटना से जिलेवासी हैं चिंतित
जिले में बीते एक महीने में कई चोरियां हुई है. जिसमें एक चोरी तो जेडीयू के नेता के घर में भी हुई है. जिले में लागातार हो रही चोरी से जिलेवासी काफी चिंतित हैं. वहीं, पुलिस चोरी की घटना पर काबू पाने में असफल दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details