जहानाबाद: एसपी दीपक रंजन कपूर ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले सब इंस्पेक्टर की अल्कोहल सेवन के शक पर जांच कराने खुद सदर अस्पताल पहुंचे. वहीं, अस्पताल पहुंचने पर सब इंस्पेक्टर ने हंगामा किया. जिसके बाद एसपी ने तत्काल सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया. निलंबन के बाद दारोगा ने एसपी पर जान बुझकर फंसाने का आरोप लगाया है.
जांच कराने ले गये एसपी
महाशिवरात्रि के दिन रात में पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन विधि व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान शहर के मलहचक मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर विजेंद्र चौधरी ड्यूटी से गायब मिले. जिसके बाद एसपी ने सब इंस्पेक्टर से कार्य में लापरवाही पर जवाब मांगा और सब इंस्पेक्टर को मिलने के लिये बुलाया गया. लेकिन सब इंस्पेक्टर अपनी बीमारी का बहाना बनाकर नहीं गये. जिसके बाद वरीय अधिकारियों ने भी एसपी के पास जाने को कहा लेकिन वह नहीं पहुंचे. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक खुद नगर थाने पहुंच गये. सब इंस्पेक्टर की हरकत देख शराब सेवन करने के शक में अपने साथ मेडिकल जांच कराने के लिये अस्पताल ले गये. जहां सब इंस्पेक्टर हंगामा शुरू कर दिया.