बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद एसएस कॉलेज में रजिस्ट्रेशन में नाम पर अवैध वसूली, छात्रों ने किया प्रदर्शन - Swami Sahajanand Mahavidyalaya in Jehanabad

जहानाबाद एसएस कॉलेज में छात्रों ने प्रदर्शन (Student Protest In Jehanabad SS College) किया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन बीए पार्ट-1 के छात्रों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है. इससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही है.

कॉलेज में रजिस्ट्रेशन में नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन
कॉलेज में रजिस्ट्रेशन में नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Oct 17, 2022, 10:39 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में स्वामी सहजानन्द महाविद्यालय (Swami Sahajanand Mahavidyalaya in Jehanabad) में पढ़ाई कर रहे छात्रों का आरोप है कि मगध विश्वविद्यालय द्वारा रजिस्ट्रेशन और अन्य कार्यों के लिए निर्धारित की गयी रकम से भी ज्यादा पैसे कॉलेज में वसूले जा रहे हैं. सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र नेताओं ने कॉलेज में तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें:पटना वेटरनरी कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हटाया, मजिस्ट्रेट बोले- ये धरनास्थल नहीं

छात्रों ने की जमकर नारेबाजी:इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ में जमकर नारेबाज़ी की. इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता विक्रम कुमार ने बताया कि छात्रों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं मिल रहा है और अगर मिल भी रहा है तो छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है. पूरी तरह से एसएस कॉलेज लूट का अड्डा बन चुका है.

"प्राचार्य छात्रों की समस्या सुनते नहीं":प्रदर्शनकारी छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज के प्राचार्य छात्रों की समस्या नहीं सुनते. जबकि हमलोग उनसे अपनी समस्या बताना चाहते है. प्राचार्य के इस रवैये से तंग आकर कॉलेज में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया जा रहा है. यदि छात्रों की समस्याओं को नहीं सुना गया तो आगे भी प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details