बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: 20 हजार रुपये लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा अमीन, पटना लेकर गई टीम - etv bharat news

जहानाबाद में एक अमीन को 20 हजार रुपये लेते हुए निगरानी की टीम ने धर दबोचा है. निगरानी के द्वारा इस बड़ी कार्रवाई के बाद मोदनगंज प्रखंड और जिले में कार्यरत कर्मचारियों के बीच में हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर..

20 हजार रुपये लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा अमीन
20 हजार रुपये लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा अमीन

By

Published : Apr 18, 2023, 2:07 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद के शाइस्ताबाद पंचायत के किशरामपुर मौजा के विशेष सर्वेक्षण अमीन मोहम्मद सद्दाम आलम को निगरानीने 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है. निगरानी के द्वारा इस बड़ी कार्रवाई के बाद मोदनगंज प्रखंड एवं जिले में कार्यरत कर्मचारियों के बीच में हड़कंप मच गया. उसके बाद अमीन को गिरफ्तार कर निगरानी की टीम पटना लेकर चली गई है.

ये भी पढ़ेंःसहरसा में निगरानी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी, कलेक्ट्रेट के निकट रिश्वत लेते गिरफ्तार

अमीन ने की थी रुपयों की मांगः गौरतलब है कि मोहम्मद सद्दाम आलम मोदनगंज प्रखंड के शाइस्ताबाद पंचायत के किसरामपुर मौजा की जमीन सर्वे के नाम पर मुस्तफापुर गांव निवासी नरेश यादव से लगातार पैसे की मांग कर रहा थे, जिससे परेशान होकर नरेश यादव ने निगरानी को सूचना दिया. उस सूचना के आधार पर आज मंगलवार को निगरानी की टीम ने विशेष सर्वेक्षण अमीन मोहम्मद सद्दाम आलम को घोसी थाना क्षेत्र के बंधुगंज बाजार में पैसे लेते रंगे हाथ दबोच लिया. घटना की जानकारी मिलते ही अन्य अधिकारियों में खलबली मच गई.

कर्मचारियों के बीच मचा हड़कंपःपटना जाने के बाद अमीन को निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. इस मामले में निगरानी के डीएसपी शिव कुमार साह ने बताया कि परिवादी नरेश यादव के द्वारा शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. कल निगरानी की विशेष अदालत में मोहम्मद सद्दाम आलम को पेश किया जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"नरेश यादव के द्वारा शिकायत की गई थी कि अमीन द्वारा 20 हजार रुपये की मांग की गई है और बार-बार परेशान किया जा रहा है. शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. अब निगरानी की विशेष अदालत में मोहम्मद सद्दाम आलम को पेश किया जाएगा"-शिव कुमार साह, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details