जहानाबाद: कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में अपना पांव पसारने लगा है. बुधवार को जिले में भी 16 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में पहले भी 5 करोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 4 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं, 16 मरीज एक साथ मिलने से जिला प्रशासन अलर्ट हो चुका है.
जहानाबाद: एक ही दिन में मिले 16 नए पॉजिटिव केस, जिला प्रशासन अलर्ट - जिला प्रशासन अलर्ट
चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जो दूसरे राज्यों से आ रहे हैं उन्हीं के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 613 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
16 पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद प्रशासन अलर्ट
जिले में बुधवार को नए 16 करोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है. बाहर से आ रहे प्रवासियों की गहन जांच की जा रही है. ये सभी पॉजिटिव मरीज वही लोग हैं जो बाहर से आ रहे हैं. यह सभी जिले के लोगों से काफी दूर हैं. ये अभी अपने गांव भी नहीं गए हैं. जिले में पहुंचने के बाद इन्हें क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया था. जहां इनकी जांच की गई. इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. 16 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटीन सेंटर में अलग रखा गया है.
613 सैंपल में से 16 रिपोर्ट पॉजिटिव
इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जो दूसरे राज्यों से आ रहे हैं उन्हीं लोगों में से यह 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिन्हें पहले से ही क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया है. उन्होंने बताया कि लगभग 613 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से एहतियात बरती जा रही है. क्वारन्टीन सेंटर और जिस एंबुलेंस से आए थे उन्हें सैनिटाइज किया गया है. लगभग 1200-1300 लोग क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे हैं. सबकी देखभाल की जा रही है.