जहानाबाद:जिले के घोसी बाजार में खैनी व्यवसायी उमाशंकर राय की करंट लगने से मौत हो गई. उमाशंकर राय घर में पंखा ठीक कर रहे थे. इसी दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई.
सदमे में परिजन
जहानाबाद:जिले के घोसी बाजार में खैनी व्यवसायी उमाशंकर राय की करंट लगने से मौत हो गई. उमाशंकर राय घर में पंखा ठीक कर रहे थे. इसी दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई.
सदमे में परिजन
परिजनों के अनुसार उन्होंने जब देखा तो वो उन्हें इलाज के लिए पीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पहुंची मुखिया ने सरकार से मुआवजा की मांग की है.
सरकार से अनुदान राशि की मांग
जानकारी के अनुसार उमाशंकर राय अत्यंत गरीब था और एक छोटी सी गुमटी में खैनी बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था. उसके खो जाने के बाद उसके परिवारजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. गोलखपुर पंचायत की मुखिया रिंकी देवी ने मौके पर पहुंचकर उसके परिवार जनों को सरकार से अनुदान राशि देने की मांग की है.