जहानाबाद:देशद्रोह के आरोप में वांछित शरजील इमाम आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया. जिले के काको थाना क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शरजील को हिरासत में लिया है. फिलहाल, काको थाना में उससे पूछताछ जारी है.
दिल्ली पुलिस पहुंची जहानाबाद अब तक की जानकारी :
- सुबह ही शरजील इमाम के छोटे भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया गया था.
- इलाके का एक दोस्त भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.
- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शरजील इमाम की तलाश में जुटी थी
- मुंबई, दिल्ली और पटना में रेड करने के लिए कई टीमें बनाई गई थी.
ये भी पढ़ें: शरजील की गिरफ्तारी पर बोले नीतीश-भारत को टुकड़ों में बांट देने का दम किसी में नहीं
- 5 राज्यों में शरजील पर मामला दर्ज.
- भड़काऊ भाषण देने का आरोपी है शरजील.
- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
पटना में मिला था शरजील का आखिरी लोकेशन
रविवार को पुलिस ने बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित उसके पैतृक आवास पर छापेमारी की थी. इसके बाद स्पेशल टीम पटना पहुंची. यहां टीम ने तीन जगह छापेमारी की, जिसमें सब्जी बाग, बारी पथ स्थित लंगरटोली और फकरुद्दीन प्लाजा शामिल हैं. लेकिन, पुलिस के हाथ शरजील नहीं लगा. सूत्रों की माने तो शरजील की आखिरी लोकेशन पटना में मिली थी. लेकिन उसकी गिरफ्तारी जहानबाद से हुई है.