जहानाबाद: जिस प्रकार से पेगासस जासूसी कांड और जातीय जनगणना पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भौहें टेढी की है, इससे बीजेपी में बेचैनी सी बढ़ गयी है. कभी डिप्डी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) मुखर होकर बयान देते हैं तो कभी बीजेपी विधायक. हालांकि इन सबके बीच बीजेपी नेता बिहार एनडीए (Bihar NDA) में गांठ की बात को मानने से इंकार करते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पेगासस और जातीय जनगणना पर JDU का स्टैंड अलग, गठबंधन पर पड़ेगा इसका असर? उपमुख्यमंत्री ने दिया जवाब
इसी कड़ी में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा है कि हमारे झंडे अलग हैं, हमारे नेता अलग हैं, पर बिहार में गठबंधन पहले से ज्यादा मजबूत और मीठा हुआ है. जहानाबाद पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में राजद यह भ्रम ना पाले की एनडीए में मतभेद है, बल्कि एनडीए अटूट है और जुड़वा भाई है.