जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन पलटने से 7 लोग जख्मी हो गए. घायलों में 2 पुलिस के जवानों की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि कल्पा ओपी की पुलिस ईद को देखते हुए गश्ती पर निकली थी. तभी पचकडिया मोड़ के पास बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में SI अखिलेश सिंह, ड्राइवर आलोक कुमार समेत सभी पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. हादसा तब हुआ जब विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में पुलिस का गश्ती वाहन पलट गया.
ये भी पढ़ें- Indian Climber Rescued Safely: पर्वतारोही अनुराग मालू को माउंट अन्नपूर्णा से 3 दिन बाद बचाया गया, हालत गंभीर
पुलिस का वाहन पलटा: पुलिस के जवानों की गाड़ी पलटने पर स्थानीय लोगों ने कल्पा ओपी को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें सदर अस्पताल में भर्तीय करवाया है. दो पुलिसवालों की हालत गंभीर बनी हुआ है. इस हादसे के बाद इलाके में अफरातरफरी का माहौल बन गया. वहीं दूसरे हादसे में टेम्पो लटने से लगभग 6 लोग जख्मी हो गए. हादसा जहानाबाद-घोसी मार्ग पर हुआ.
"हम लोग ईद को लेकर मीटिंग कर गश्ती वाहन से लौट रहे थे तभी मोड के पास संतुलन को दिया. हादसे में 7 पुलिसकर्मी जख्मी हैं. दो की हालत गंभीर है."-जख्मी पुलिसकर्मी
ऑटो बेकाबू होकर पलटा 6 जख्मी: टेम्पो सवार सभी लोग जहानाबाद की ओर जा रहे थे तभी बैरागी बाग गांव के पास ड्राइवर ने ऑटो से संतुलन खो दिया और ऑटो पलट गया. हादसे में कई लोग जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. ज्ञात हो कि जिले में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है. घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार से वाहन चलाना है. फिर भी घटना से ड्राइवर सीख नहीं ले रहे हैं.