जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत (pregnant woman died in jehanabad) हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. जानकारी के अनुसार जिले के छोटकी कोका गांव की निवासी नीलम देवी गर्भवती थी. जिसके डिलीवरी के लिए काको प्रखंड के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल में पदस्थ पूनम कुमारी नाम की सरकारी कर्मी ने परिजनों को निजी अस्पताल ले जाने का झांसा दे दिया. जिसके बाद परिजन गर्भवती महिला की डिलीवरी कराने वहां ले गए.
यह भी पढ़ें:नवादा: निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
डिलीवरी के दौरान तबीयत बिगड़ी:निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजनों ने वहां से गर्भवती महिला को दूसरे अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि सरकारी कर्मी पूनम कुमारी ने थोड़े से पैसे के लालच में गलत अस्पताल भेज दिया. जिसके कारण गर्भवती महिला की मौत (pregnant woman died during treatment in private clinic) हो गई.