जहानाबाद:एक तरफ बिहार सरकार सभी गरीबों को राशन उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन जन वितरण प्रणाली विक्रेता की मनमानी के कारण एक विकलांग व्यक्ति को राशन कार्ड रहते हुए भी राशन नहीं मिल रहा है. ये मामला घोषी प्रखंड के घोषी पंचायत का है.
PDS डीलर की मनमानी के कारण गरीबों को नहीं मिल रहा राशन - jehanabad
केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के दावों के बावजूद डीलर अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस मामले ने प्रशासनिक व्यवस्था की सारी पोल खोल कर रख दी है.
पीड़ित विजय मिस्त्री का घर प्रखंड मुख्यालय से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. इसी प्रखंड का जन वितरण प्रणाली विक्रेता जगदीश नायक उन्हें राशन नहीं दे रहा है. जबकि लॉकडाउन में गरीब भूखा न सोए, इसीलिए सभी को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश सरकार की तरफ से हमेशा दिया जाता रहा है. जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास यह व्यक्ति कई बार गया, लेकिन विक्रेता ने कोई न कोई बहाना बनाकर इसे राशन उपलब्ध नहीं कराया.
पीड़ित ने बताया कि वो एक छोटी सी गुमटी चलाते थे. उनका बेटा दिहाड़ी मजदूर है, लॉक डाउन होने के कारण सारा काम बंद है. ऊपर से विक्रेता राशन देना भी बंद कर दिया. तो अब हमारे पास भूखा मरने के अलावा कोई चारा नहीं है.