जहानाबादःजिले में पुलिस ने लूटपाट करते एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 2 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. लूटपाट में शामिल तीन अन्य अपराधी फरार होने में कामयाब रहा. घटना नगर थाना इलाके का है.
जहानाबादः स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट करते 1 अपराधी गिरफ्तार, 3 फरार - Criminal arrested in Jehanabad
नगर थाना क्षेत्र के मलहचक चौक के पास लूटपाट करते एक बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा. उसके पास से दो पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
मलहचक चौक पर लूटपाट की कोशिश
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मनीष ने बताया कि बीती रात मलहचक चौक के पास से जा रहे स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूटपाट की कोशिश की गई. लेकिन बदमाश कामयाब नहीं रहा. उसी इलाके में गश्त कर रही पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
फरारियों की गिरफ्तारी के लिए जारी छापेमारी
एसपी ने बताया कि बदमाश व्यवसायी से बैग छिनने की कोशिश कर रहे थे. व्यवसायी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके ऊपर गोली चला दी. जिससे वह बाल-बाल बच गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का नाम राकेश पिंटू है. जो कि मोकामा के रहने वाला है. वह फौज से भागा हुआ बताया जा रहा है. राकेश का आपराधिक इतिहास भी रहा है. एसपी ने बताया कि फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छोपेमारी जारी है.