जहानाबाद:जिले के अभियान एसपी ने घोसी थाना क्षेत्र के थलूबिघा गांव से एक माओवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रामप्रीत यादव बताया जा रहा है. एसपी ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह माओवादी अपने गांव में आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया था.
जहानाबाद: छापेमारी कर 1 माओवादी को किया गया गिरफ्तार, कई कांडों में था अभियुक्त - रामप्रीत यादव
जहानाबाद में अभियान एसपी के नेतृत्व में घोसी थाना क्षेत्र के थलूबिघा गांव से एक माओवादी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की ओर से आरोपी को पकड़ने के लिए काफी दिनों से तलाश की जा रही थी.
माओवादी गिरफ्तार
माओवादी को गिरफ्तार
अभियान एसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. यह टीम गांव पहुंचकर आरोपी के घर को चारो ओर से घेर लिया. वहीं, पुलिस की सूचना मिलते ही वह रामप्रीत भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस की ओर से पीछाकर उसे पकड़ लिया गया. एसपी ने बताया कि आरोपी की ओर से कई लोगों से लेवी की मांग भी की गई है. इसके साथ ही वह कई कांडों का अभियुक्त रह चुका है. पुलिस को कई महीनों से इस व्यक्ति की तलाश थी.
पूरा मामला
- अभियान एसपी ने एक माओवादी को किया गिरफ्तार
- घोसी थाना क्षेत्र के थलूबिघा गांव की बतायी जा रही घटना
- गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामप्रीत यादव के रूप में हुई
- गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के खिलाफ हुई कार्रवाई
- लेवी की मांग के साथ ही कई कांडों का रह चुका है अभियुक्त
- पुलिस को कई महीनों से आरोपी की थी तलाश