बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हथियारों के शौक ने दो युवकों को पहुंचाया जेल, सोशल मीडिया पर कट्टा के साथ पोस्ट किया था फोटो - Two youths arrested in Jehanabad

जहानाबाद में सोशल मीडिया पर (Photo posted with illegal pistol in Jehanabad) हथियार के साथ फोटो डालना दो युवक को महंगा पड़ा. कट्टा के साथ फोटो डालने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार मोहल्ले से की गई है. गिरफ्तार दोनों लड़का अरवल जिले का रहने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में दो युवक गिरफ्तार
जहानाबाद में दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2022, 4:29 PM IST

जहानाबाद:बिहार में हथियारों के साथ (Two youths arrested in Jehanabad) सोशल मीडिया पर पोस्ट करना नया चलन चल गया है. आए दिन अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर लोगों का पोस्ट दिख जाता है. ऐसा ही एक मामला जहानाबादके नगर थाना क्षेत्र से आया. यहां एक युवक ने अवैध देसी पिस्टल के साथ फेसबुक पर अपनी एक फोटो पोस्ट की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही आरोपी की आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें : प्लास्टिक के पिस्टल से रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी में लूट करने वाले 10 गिरफ्तार

देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद:जिले में इनदिनों अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट से अपने दोस्त के साथ देसी पिस्टल के साथा फोटो अपलोड किया है. जहानाबाद नगर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ दो लड़कों को नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार मोहल्ले से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने दोनों युवक को भेजा जेल:कुछ दिन पूर्व देसी कट्टा के साथ आरोपी लड़के ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर फोटो पोस्ट किया था. उस फोटो के आधार पर पुलिस इस लड़के की तलाश में थी. जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.दोनों गिरफ्तार लड़कों से जब पूछताछ की गई तो एक लड़के के घर से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने दोनों युवक को जेल भेज दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details