जहानाबाद:जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोगों के जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है. तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंच गया है. तपती धूप में लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं, गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. कई लोग गर्मी की चपेट में आने से बीमार हो रहे हैं.
गौरतलब है कि इन दिनों दस्त और लू से कई लोग पीड़ित हैं. सदर अस्पताल में बहुत से मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, डॉक्टर अजय कुमार ने कहा है कि सदर अस्पताल में इन बीमारियों से निपटने के लिए सभी सुविधा उपलब्ध है. लोगों का उपचार किया जा रहा है. लेकिन लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि वे स्वस्थ रहें.