जहानाबादःबिहार के जहानाबाद में पवन सिंह ने भाजपा नेता विजय सिंह के परिजनों से मुलाकात की. जिले के कल्पा निवासी भाजपा नेता विजय सिंह की मौत (Death of BJP leader Vijay Singh) पटना में हो गई थी. भाजपा ने आरोप लगाया था कि विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज में विजय सिंह की मौत हुई है, इसके बाद से सियासत तेज हो गई है.
यह भी पढ़ेंःPatna Lathicharge: जांच के लिए पहुंची महिला आयोग की टीम, स्थानीय लोगों से कर रही पूछताछ
कई राजनीतिक लोग मिल चुके हैंः घटना के बाद से कई राजनीतिक लोग विजय सिन्हा के परिवारों से मुलाकात कर चुके हैं. बुधवार को भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh in Jehanabad) भी परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने का काम किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे परिवारों के साथ है. उनका हमेशा सहयोग रहेगा. इस दौरान पवन सिंह को देखने के लिए काफी संख्या में उनके फैन्स पहुंचे हुए थे.
"विजय सिंह जी के परिजनों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. इस समय कुछ भी कहने का समय नहीं है. हम पीड़ित परिवार के साथ हैं. जो होगा, हमलोग उसमें सहयोग करने के लिए तैयार हैं."-पवन सिंह, भोजपुरी अभिनेता
13 जुलाई पटना में लाठीचार्जः बता दें कि 13 जुलाई को पटना में भाजपा की ओर से विधानसभा मार्च निकाला गया था. इस दौरान डाकबंगला चौराहे पर भाजपा नेता और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. पुलिस पर मिर्ची पाउडर फेंका गया था. इसके बाद जबाव में पुलिस ने भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज किया था. इस दौरान कई लोग जख्मी हुए थे. भाजपा नेताओं का आरोप है कि विजय सिंह की मौत इसी दौरान हुई है.
हार्ट अटैक से मौतःहालांकि विजय सिंह की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी किया गया है, जिसमें हार्ट अटैक से मौत का कारण बताया गया है. वहीं घटना के समय भी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया था. पुलिस का कहना था कि विजय सिंह कार्यक्रमस्थल पर पहुंचे ही नहीं थे तो लाठीचार्ज में उनकी मौत कैसे हो गई? विजय सिंह की मौत तुल पकड़ लिया है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की जा चुकी है.