बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव ने तेज और तेजस्वी को बताया कुपुत्र, कहा- दोनों महागठबंधन धर्म का कर रहें उल्लंघन - loksabha election

महागठबंधन के चुनाव प्रचार में राजद नेताओं के शामिल नहीं होने का कारण पप्पू यादव ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की एक बी टीम महागठबंधन में है जो उसे जीताना चाहती है.

पप्पू यादव

By

Published : May 2, 2019, 10:07 PM IST

जहानाबाद: जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो व मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने जहानाबाद के एक निजी रेस्ट हॉउस में प्रेसवार्ता की. इस प्रेसवार्ता में पप्पू यादव ने नीतीश कुमार और लालू यादव के दोनों बेटों पर जमकर जुबानी हमला किया. साथ ही उन्होंने जहानाबाद के निवर्तमान सांसद अरुण कुमार का समर्थन करते हुए कहा कि केवल अरुण कुमार ही जहानाबाद का विकास कर सकते हैं.


इस दौरान पप्पू यादव ने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को कुपुत्र कहा. उन्होंने लालू यादव के बेटों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दोनों महागठबंधन धर्म का उल्लंघन कर रहे हैं.

राजद पर लगाया बीजेपी के समर्थन का आरोप
पप्पू यादव ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव चतरा से लेकर सुपौल तक महागठबंधन के खिलाफ काम कर रहे हैं तो वहीं तेजप्रताप महागठबंधन के उम्मीदवार पर हथियार तस्करी और जमीन हड़पने का आरोप लगाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की एक बी टीम महागठबंधन में है जो कि भाजपा को जीताना चाहती है.

निवर्तमान सांसद को समर्थन देने की अपील की
इस प्रेसवार्ता दौरान जाप संरक्षक ने सांसद अरुण कुमार का समर्थन किया और कहा कि अरुण कुमार जहानाबाद के सांसद बनने के हकदार है. उन्होंने सभी से अरुण कुमार का समर्थन करने की अपील की. बता दें कि गुरुवार को पप्पू यादव एक पुराने मामले में जहानाबाद कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे थे. बाद में उन्होंने अरुण कुमार के समर्थन में प्रेसवार्ता की. इस प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सेकुलर के भी कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details