जहानाबाद: जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नेर गांव के पास मजदूरी करने आई एक महिला आरती देवी को स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी, जो रोजाना मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी.
जहानाबाद में स्कॉर्पियो से कुचलकर महिला की मौत - सड़क हादसा में एक महिला की मौत
जहानाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने एक महिला को कुचल दिया. इस घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसे में महिला की मौत
महिला की मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि आरती मजदूरी का काम करती थी. वह गया जिले के नई गोदाम के पास की रहने वाली थी. तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो ने उसे ठोकर मार दी. वहीं, घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया.
स्कॉर्पियो चालक की खोजबीन शुरू
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची मखदुमपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही वाहन चालक की खोजबीन शुरू कर दी है.