बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: जहरीले सांप के काटने से शख्स की मौत - poisonous snake

जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-31 में एक व्यक्ति को जहरीले सांप ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Jun 21, 2020, 4:36 PM IST

जहानाबाद:जिले के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-31 में जहरीला सांप काटने से एक व्यक्ति मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रामबाबू दास अपने मवेशी को घर मे बांध रहा था, तभी अचानक एक जहरीले सांप ने काट लिया.

इलाज के दौरान युवक की मौत
इस दौरान रामबाबू दास के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जुट गए और भाग रहे जहरीले सांप को मार डाला. वहीं, ग्रामीणों ने आनन-फानन में रामबाबू को झाड़ फूंक के लिए ओझा के पास ले गए, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, घटना के बाद वार्ड पार्षद ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनों को तीन हजार रुपए की आर्थिक मदद दी और पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details