बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: बाइक की ठोकर से व्यक्ति की मौत, BDO ने परिजनों को दिया सहायता राशि - सड़क दुर्घटना

बलदइया नदी पुल के पास बाइक की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

व्यक्ति की मौत
व्यक्ति की मौत

By

Published : Feb 25, 2021, 8:55 AM IST

Updated : Mar 2, 2021, 3:23 PM IST

जहानाबाद: शकुराबाद थाना क्षेत्र के कुर्था मुख्य मार्ग के बलदइया नदी पुल के पाससड़क हादसेमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान इबराहीमपुर निवासी पूर्व मुखिया के पति विरेंद्र यादव के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें:पटना: रोजगार की मांग को लेकर 1 मार्च को भाकपा माले करेगी विधानसभा मार्च

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
ग्रामीणों ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक की जोरदार टक्कर दूसरे बाइक से हो गई. घटना में पूर्व मुखीया के पति विरेंद्र यादव की मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुर्था जहानाबाद सड़क को घंटों जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर शकुराबाद थाना प्रभारी राजकिशोर प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया.

ये भी पढ़ें: शहीद दारोगा के परिजनों से मिले पप्पू यादव, आश्रित को नौकरी और 1 करोड़ मुआवजे की मांग

परिजनों को आर्थिक सहायता
बीडीओ रमानाथ कुमार, सीओ कौशल्या कुमारी ने मौके पर पहुंचकर सड़क को जाम से मुक्त कराया. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत तत्काल मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये आर्थिक सहायता दिया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details