बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad Road Accident: साइकिल सवार को ट्रक ने रौंदा, साढ़ू के घर से लौट रहा था - जहानाबाद में सड़क हादसे में एक की मौत

जहानाबदा में सड़क हादसा हुआ है. इसमें ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना घोसी साहोविगहा के रामगंज पुल के पास की है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबदा में सड़क हादसा
जहानाबदा में सड़क हादसा

By

Published : Mar 10, 2023, 10:52 PM IST

जहानाबाद :बिहार के जहानाबादमें ट्रक की चपेट में आने से एक (death in road accident in jehanabad) साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. वह अपने साढ़ू के घर मीरा बीघा गया था. साइकिल चलाकर वह चौपहा गांव आ रहा था. वह जैसे ही घोसी साहोविगहा सड़क पर रामगंज पुल के सभी पहुंचा कि किसी अज्ञात ट्रक ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी. उसकी मौके पर मौत हो गई. चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़े:Saharsa Crime News: सहरसा में महिला की मौत, ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का लगा आरोप

परिजनों को रो रोकर बुरा हाल :इस घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी गई. जैसे ही परिजन को मौत की सूचना मिली दौड़े-दौड़े परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की पहचान चौपहा गांव के रामजी पासवान के रूप में की गई है. घटना के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस:पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण यह घटना घटी है. जिले में सड़क दुर्घटना लगातार हो रही है. इसका मुख्य कारण है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाया जा रहा है. घटना के बाद भी वाहन चालक सीख नहीं ले रहे हैं जिसके कारण लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है.

"सड़क दुर्घटना में एक की मौत हुई है. शव की पहचान कर ली गई है. सदर अस्ताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों सौंप दिया गया है. फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है."-पुलिस, जहानाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details