जहानाबादः बिहार में इन दिनों लगातार विस्फोट(Blast) और विस्फोटक बरामदगी से जुड़ी खबरें सामने आ रही है. हाल में दरभंगा, बांका, अररिया और सीवान में धमाके(Blast in Bihar) हुए थे. अररिया से दो जिंदा बम भी बरामद किए गए थे. इन सब के बीच मंगलवार को हार्डकोर नक्सली के घर से विस्फोटक मिलने के मामले में एनआईए (NIA) ने जांच शुरू कर दी है. स्थानीय पुलिस के साथ जहानाबाद पहुंची एनआईए की टीम ने हार्डकोर नक्सली के यहां तलाशी ली है.
इसे भी पढ़ेंःजहानाबाद के हार्डकोर नक्सली नंदलाल जी का मामला NIA की विशेष कोर्ट में स्थानांतरित
NIA ने घर और बगीचे की जांच की
जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले के कड़ौना ओपी के बिस्टॉल गांव पहुंची एनआईए की तीन सदस्यीय टीम ने हार्डकोर नक्सली परशुराम सिंह उर्फ नंदलाल जी के घर और बगीचे की बारीकी से तलाशी ली. इसी जगह से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए गए थे. इस मामले में एनआईए ने आर्म्स एक्ट, विस्फोट अधिनियम, यूएपीए एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
क्या बोले एसडीपीओ?
मामले को लेकर मौके पर मौजूद जहानाबाद एसडीपीओ अशोक पांडे ने बताया कि विस्फोटक बरामदगी के मामले में एनआईए की टीम पहुंची है. अभी प्रिलिमनरी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की जांच भी जारी है. आज जो जांच हुई है, उसमें कई बातें सामने आई हैं.
एसडीपीओ ने बताया कि हम लोग इस बात की बारीकी से जांच कर रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक जमा करके क्यों रखा गया था? इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था? और इनकी मंशा क्या थी. वहीं, गिरफ्तार नक्सली परशुराम सिंह के भाई ने बताया कि पूर्व में पूरा गांव नक्सली संगठन में शामिल था. उन्होंने जानकारी दी की परशुराम के दोनो बेटों को भी गिरफ्तार किया गया है.
21 जून एनआईए को सौंपा गया था मामला
दरअसल इस मामले में बरामद विस्फोटक और हथियारों के जखीरे को देखते हुए विशेष कोर्ट की ओर से यह मामला नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसीको सौंपी गई थी. इसी के बाद आज जांच शुरू करते हुए एनआईए की टीम नक्सली के घर पहुंची है.