जहानाबादः लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी के साथ साथ दावे किए जा रहे हैं. बिहार के जहानाबाद में शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इसी दौरान जहानाबाद नगर भवन में लोक जनशक्ति पार्टी चिराग पासवान गुट के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन सह बैठक भी हुई, जिसमें लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष ने एनडीए को लेकर कई दावे किए हैं.
'एनडीए को 40 सीटों पर जीत':लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि बिहार देश में एक नंबर स्थान कैसे प्राप्त करें, इसका संकल्प लिया गया है. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में एनडीए गठबंधन सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी. तैयारी के लिए हम सभी कार्यकर्ता जुटे हैं. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार-लालू यादव सत्ता और कुर्सी के लिए समझौता किए हैं. हाजीपुर सीट को लेकर भी दावा किया. कहा कि वहां लोजपा रामविलास ही चुनाव लड़ेगी.
"इंडिया गठबंधन तीन स्टेट में सरकार बना रही थी. कैसे जमानत जब्त हो गई. ये लोग मुंह से बोलते हैं, लेकिन हमलोग काम से जबाव देते हैं. आने दीजिए समय बता दिया जाएगा. इस बार लोकसभा में एनडीए बिहार के 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. ये लोग सत्ता और कुर्सी के लिए समझौता किए हैं. इनके पास कार्यकर्ता और जनाधार नहीं है."-राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा (R)