जहानाबाद:कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉक डाउन से मरीजों को काफी परेशानियां हो रही हैं. जिले में ओपीडी सेवा बंद होने से कई मरीजों को अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने पहल करते हुए चलंत अस्पताल का उद्घाटन किया है, जिसे मंगलवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जहानाबाद: मरीजों को अब घर में मिलेगा इलाज, 25 चलंत अस्पताल घूम-घूमकर देंगे स्वास्थ्य सुविधा - lockdown
डीएम ने बताया कि चलंत अस्पताल का उद्घाटन उन मरीजों की सहायता के लिए किया गया है जो घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके तहत 25 चलंत अस्पताल को रवाना किया गया है.
इसमें मरीजों के लिए डॉक्टर, दवाईयां नर्स और स्टाफ मौजूद रहेंगे. ये चलंत अस्पताल कोरोना वायरस के संक्रमण के खत्म होने तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे. साथ ही ये कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक भी करेंगे. इसके तहत 25 एंबुलेंस जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में घूम-घूमकर मरीजों का इलाज करेंगे.
मरीजों को मिलेगी मदद
डीएम नवीन कुमार ने बताया कि चलंत अस्पताल का उद्घाटन उन मरीजों की सहायता के लिए किया गया है जो घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके तहत 25 चलंत अस्पताल को रवाना किया गया है. इसमें दो गाड़ियां मुख्यालय में रहेंगी और 23 जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर मरीजों का इलाज करेंगे, इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी.