बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने किया रक्तदान, कोरोना योद्धा बनकर कर रहे मदद

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जहानाबाद में नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने रक्तदान किया. साथ ही सदस्यों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की हर संभव मदद करने की बात कही है.

Jehanabad
Jehanabad

By

Published : May 19, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 6:51 PM IST

जहानाबाद: जिले में कोविड-19 के अंतर्गत सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्त दान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र की ओर से किया गया था. जहां कई लोगों ने रक्त दान किया.

नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने किया रक्तदान

यूथ आइकॉन ने दी जानकारी
यूथ आइकॉन अमित कुमार ने कहा कि हर संभव जिला को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. इसके लिए सभी युवाओं को स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य विभाग की मदद करने की अपील की गई है. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के काल में लोगों की मदद करने के लिए ब्लड डोनेशन किया जा रहा है. लोग खुद आकर रक्त दान कर रहे हैं.

कार्यक्रम में मौजूद लोग
इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक नरेंद्र राय, लेखा लिपिक सत्येंद्र प्रसाद कर्ण सहित मौजूद कई लोगों ने रक्तदान भी किया.

Last Updated : Jun 19, 2020, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details