जहानाबाद :कोरोना 'रिटर्न' को देखते हुए जिलापदाधिकारी नवीन कुमार खुद मास्क जांच लिए सड़क पर उतरे, जांच के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया.
जिला पदाधिकारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है. लिहाजा आप घर से जब भी निकलें तो मास्क पहन कर हीं निकलें. नवीन कुमार सबसे पहले ऑफिसर काॅलोनी के निकट लगे एक निजी बस की जांच की. जिसमें कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहा था. जिसके लिए सभी यात्रियों से जुर्माना वसूल किया गया और उक्त वाहन को जब्त किया गया.