जहानाबाद:विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिले में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लगभग 25 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर का आयोजन रजनीश कुमार बिक्कू ने किया. वहीं अनलॉक-1 के तहत शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने ब्लड डोनेट किया.
विश्व रक्तदान दिवस: जहानाबाद में लोगों ने बढ़-चढ़ कर किया ब्लड डोनेट
जिले में रविवार को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर कई लोगों ने रक्तदान किया. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रक्तदान किया.
इस मौके पर ब्लड बैंक के इंचार्ज ब्रज किशोर कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में एक ब्लड बैंक है. यहां गरीब लोगों को नि:शुल्क ब्लड दिया जाता है. वैसे व्यक्ति जो अत्यंत गरीब हैं, जिनके पास पैसा नहीं है और जिन्हे ब्लड की आवश्यकता है. ऐसे लोगों को ब्लड बैंक अपने स्तर से नि:शुल्क रक्त देकर सेवा करती रहती है. उन्होंने कहा इस महामारी में भी जिला वासियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया है. यह रक्त कई गरीबों की जान बचा सकता है.
बच सकता है कई लोगों का जीवन
उन्होंने कहा समय-समय पर जिले में रक्तदान शिविर लगाया जाता है. जो लोग इस कठिन परिस्थिति में भी रक्तदान कर रहे हैं, उनके लिए कहने के लिए कोई शब्द नहीं है. जिन लोगों ने रक्तदान किया है, उनका स्थान इस समाज में सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना महामारी फैली हुई है. इसमें रक्तदान बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि इस रक्तदान से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है.