जहानाबाद(ओकरी): जिले के ओकरी ओपी अंतर्गत एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस मामले में परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मामले में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि गुरुवार को करीब 3 बजे सुबह गंगापुर निवासी गोरख यादव बधार में गया था. वहीं कुछ लोगों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो वो घटनास्थल पर गए, जहां गोरख यादव को मृत पाया.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
परिवार वालों ने इसकी सूचना ओकरी ओपी प्रभारी को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसकी हत्या किस कारण से हुई इसका पता अभी लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःहादसे में बच्चों की मौत के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पटना का बेली रोड इलाका
5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की लाश बधार में पड़ी हुई थी. हत्या का कारण क्या है, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन उसके परिवार वालों ने 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है.