जहानाबाद:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा (Bihar Matric Exam 2022) गुरुवार से शुरू हो गई है. परीक्षा के पहले दिन शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बिहार के जहानाबाद जिले में बने परीक्षा केंद्र, जो सिर्फ महिलाओं के लिए हैं. वहां विभाग की लापरवाही के कारण एक पुरुष परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा (Male Candidates Took Matric Examination At Women Center) है. इसको लेकर पूरे प्रदेशभर में जहानाबद शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है.
यह भी पढ़ें -बिहार शिक्षा विभाग की अजब गजब कहानी.. लड़कियों के सेंटर पर लड़का दे रहा परीक्षा
गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा के प्रथम पाली में गणित की और द्वितीय पाली में भी गणित की परीक्षा हुई थी. 16 लाख 49 हजार विद्यार्थियों के लिए मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के प्रथम दिन कुल 1525 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पारियों में गणित विषय की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई. लेकिन इस बीच जहानाबाद शिक्षा विभाग की लापरवाही से पूरे बिहार में विभाग की बदनामी हो रही है. दरअसल, जहानाबाद शहर का एक परीक्षा केंद्र ऊंटा में बनाया गया है, जो कि सिर्फ छात्राओं के लिए ही था. लेकिन इस महिला परीक्षा केंद्र में एक पुरुष अभ्यार्थी ने मैट्रिक की परीक्षा दी. छात्र का नाम प्रियांशु है और वो टेहटा हाई स्कूल का छात्र है.