बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में महागठबंधन ने कृषि कानून के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन - घोसी में महागठबंधन का किसान कानून का विरोध

जहानाबाद के घोसी में महागठबंधन द्वारा कृषि कानून के खिलाफ एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया.

धरना
धरना

By

Published : Feb 11, 2021, 9:27 PM IST

जहानाबाद:घोसी प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन द्वारा किसान कानून के खिलाफ एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस धरना में भाकपा माले के विधायक रामबली यादव ने कहा कि कृषि कानून किसानों के खिलाफ है, उसे वापस लिया जाए.

नीतीश सरकार पर साधा निशाना
भाकपा माले के विधायक रामबली यादव ने कहा कि नीतीश सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है. अफसरशाही इस सरकार पर हावी है. आम जनता की बात कोई नहीं सुन रहा है.

घोसी को नगर पंचायत का दर्जा देने के किया विरोध
इधर, घोसी को नगर पंचायत का दर्जा देने के बाद विधायक ने इसका भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पंचायत का दर्जा देकर सरकार गरीबों से टैक्स वसूलना चाहती है. नगर पंचायत का दर्जा किस आधार पर दिया गया है. क्या सरकार गरीबों से टैक्स वसूलने के लिए नगर पंचायत बना रही है. उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर संसद तक में विरोध करुंगा.

पढ़ें:जहानाबाद: DM ने जलवायु परिवर्तन को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश

उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं में सरकार का कमीशन बंधा हुआ है. बिना कमीशन के कोई काम नहीं होता है. इन्हीं सभी मुद्दे को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस धरना की अध्यक्षता भाकपा माले के नेता अरुण बिंद और संचालन आरजेडी नेता मोहम्मद राही ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details