बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: मगधी ब्वाइज ने किया धरना प्रदर्शन, सुशांत सिंह सुसाइड मामले की जांच की मांग - मगधी बॉयज ने किया प्रदर्शन

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिला दिया है. फैंस सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कई स्टार्स को निशाना बना रहे हैं और सुशांत की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.

magadhi boys protest
मगधी बयॉज ने प्रदर्शन किया

By

Published : Jul 3, 2020, 8:56 AM IST

Updated : Jul 3, 2020, 9:51 AM IST

जहानाबाद:सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के मामले पर जिले के मगधी बॉयज विश्वजीत सहित अन्य लोगों ने धरना दिया. बिहार का लाल बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के लिए बिहार के हर वर्ग के लोग आवाज उठा रहे हैं. आवाज इंसाफ की सच से पर्दा उठाने की लगातार उठाई जा रही है. इस बार मगधी बॉयज के नाम से मशहूर विश्वजीत कुमार एवं उनके साथियों ने ठाकुरबारी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया.


सुशांत सिंह राजपूत की हत्या
मगधी बॉयज का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई है. उनका कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत ऐसे शख्सियत थे जो कि कभी आत्महत्या नहीं कर सकते थे. उनका कहना है कि जब तक इस मामले में इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक आवाज उठती रहेगी.


सीबीआई जांच की मांग
मगधी बॉयज और उनके साथियों ने यह भी कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई से जांच होनी चाहिए. उनका कहना है कि यदि सरकार चाहेगी तो सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. यदि सरकार नहीं चाहेगी तो कुछ भी नहीं होगा. मगधी बॉयज ने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले की जांच की जाए.


इंसाफ दिलाने की मांग
आज सिर्फ बिहार ही नहीं पूरा हिंदुस्तान इस मामले में सच जानना चाहता है कि, क्या वाकई सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की या प्री प्लान कर उनकी हत्या की गई. उनका कहना है कि हत्या में कौन-कौन लोग शामिल हैं, सभी का नाम उजागर किया जाए. मगधी बॉयज का कहना है कि अब इस पर पर्दा नहीं डाला जा सकता. यह एक आवाज बन चुकी है यह आवाज तब तक निकलती रहेगी, जब तक सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ नहीं मिल जाता.

Last Updated : Jul 3, 2020, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details