जहानाबाद: जिला प्रशासन की ओर से नगर प्रशासन की देखरेख में शहर में आपात राहत के लिए जलपान की व्यवस्था की. शहरी फुटपाथ दुकानदार संघ लगातार शहर में अरवल मोड़ के पास एक आपदा राहत अल्पाहार की मांग कर रहे थे. उसी के मद्देनजर शहर में ये कैंप खोला गया. इस कैंप से राहगीर, गरीब फुटपाथी और दूर-दराज से आने जाने वाले लोगों की मदद की जा सकेगी.
जहानाबाद: स्थानीय प्रशासन का सराहनीय कदम, लॉक डाउन में लोगों की मदद के लिए कुछ यूं की पहल - lock down
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने खुद राहगीरों के लिए बनाए गए जलपान का जायजा लिया और आने-जाने लोगों को जलपान भी करवाया. लॉक डाउन के दौरान दूसरे प्रदेश में काम कर रहे हैं कई लोग ऐसे हैं जो इस शहर से होते हुए अपने गांव जा रहे हैं. वैसे लोगों के लिए ही विशेष रुप से इस जलपान की व्यवस्था करवाई गयी है
जिलाधिकारी ने लिया जायजा
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने खुद राहगीरों के लिए बनाए गए जलपान का जायजा लिया. उन्होंंने आने-जाने लोगों को जलपान भी करवाया. दरअसल कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन से शहर में सभी दुकाने बंद है. गरीबों, मजदूरों और राहगीरों को इसके लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन हालातों में इन्हें कुछ खाने के लिए भी नहीं मिल पा रहा था. दूसरे प्रदेश में काम कर रहे हैं कई लोग ऐसे हैं जो इस शहर से होते हुए अपने गांव जा रहे हैं. वैसे लोगों के लिए ही विशेष रुप से इस जलपान की व्यवस्था करवाई गयी है.
जिला प्रशासन और नगर प्रशासन का सराहनीय कदम
जिला प्रशासन और नगर प्रशासन का ये कदम काफी सराहनीय है. लॉक डाउन के बीच इस तरह की व्यवस्था से ना केवल स्थानीय लोग, गरीब, मजदूर, फुटपाथ पर गुजर-बसर करने वालों के लिए भी ये जलपान केंद्र काफी मददगार साबित होगा .बल्कि इस रास्ते से होकर दूसरे प्रदेशों से अपने गांव जाने वाले लोगों को भी इससे काफी राहत मिलेगी.