जहानाबाद:बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Bihar) हो रही है. तस्करों द्वारा आये दिन नए-नए तरीके इजात किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में जहानाबाद हुलासगंज थाना की पुलिस ने अहले सुबह सुबह गुप्त सूचना के आधार पर रांची से पटना जा रही यात्री बस से 179 बोतल विदेशी शराब बरामद (liquor recovered from passenger bus in Jehanabad) की है. हुलासगंज थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चुहरमल बाबा के पास रांची से पटना आ रही बस की तलाशी ली गई और उस तलाशी के दौरान बस की डिक्की से 179 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई.
ये भी पढ़ें: बेतिया में मद्यनिषेध विभाग का बड़ा एक्शन, छापेमारी के दौरान 40 शराब तस्कर गिरफ्तार
179 बोतल झारखंड निर्मित विदेशी शराब बरामद :इस मामले में पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से पटना जा रही कृष्णा रथ बस में भारी मात्रा में शराब ले जाया जा रहा है और इसी सूचना के आधार पर पुलिस पहले से चुहरमल बाबा के पास चेकिंग लगाए हुए था. पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी जैसे ही बस आई पुलिस ने पूरे बस की तलाशी ली. तलाशी के दौरान बस के डिक्की में बने तहखाने की जब तलाशी ली गई तो उसमें से 179 बोतल झारखंड निर्मित विदेशी शराब बरामद की गई.