जहानाबाद:देश भर में सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, जहानाबाद में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में सीपीआई के युवा नेता सह जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पहुंचे. यहां उन्होंने नागरिकता कानून को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. संबोधन के बाद कन्हैया ने अपना 'आजादी' गीत भी गया.
अनिश्चितकालीन धरने के समर्थन में पहुंचे कन्हैया कुमार को देखने काफी संख्या में समर्थक उमड़ पड़े. वहीं, कन्हैया कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता को नागरिकता कानून में उलझा रही है, ताकि बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को छुपाया जा सके. बिहार के युवाओं के लिए ये सबसे बड़ी चुनौती है. सरकार ने आपको काला धन वापस लाकर 15 लाख रुपये, 2 करोड़ नौकरी सलाना देने की बात कही थी. जो आप मांग रहे हो, बावजूद इसके सरकार काला कानून बनाने में लगी है.