बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धरना के समर्थन में जहानाबाद पहुंचे कन्हैया, कहा- असल मुद्दों से भटका रही है मोदी सरकार - kanhaiya kumar in Jehanabad

कन्हैया कुमार ने कहा कि एनआरसी से सबसे ज्यादा परेशानी दलित-महादलित, आदिवासी और गरीबों को होगी, जिस तरह से असम में लोग इस कानून से परेशान है. वैसा ही केंद्र सरकार पूरे देश के नागरिकों को परेशान करने की प्रतिक्रिया कर रही है.

जहानाबाद पहुंचे कन्हैया कुमार
जहानाबाद पहुंचे कन्हैया कुमार

By

Published : Jan 22, 2020, 10:50 AM IST

जहानाबाद:देश भर में सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, जहानाबाद में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में सीपीआई के युवा नेता सह जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पहुंचे. यहां उन्होंने नागरिकता कानून को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. संबोधन के बाद कन्हैया ने अपना 'आजादी' गीत भी गया.

अनिश्चितकालीन धरने के समर्थन में पहुंचे कन्हैया कुमार को देखने काफी संख्या में समर्थक उमड़ पड़े. वहीं, कन्हैया कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता को नागरिकता कानून में उलझा रही है, ताकि बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को छुपाया जा सके. बिहार के युवाओं के लिए ये सबसे बड़ी चुनौती है. सरकार ने आपको काला धन वापस लाकर 15 लाख रुपये, 2 करोड़ नौकरी सलाना देने की बात कही थी. जो आप मांग रहे हो, बावजूद इसके सरकार काला कानून बनाने में लगी है.

जहानाबाद पहुंचे कन्हैया कुमार

असम के लोग परेशान- कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार ने कहा कि एनआरसी से सबसे ज्यादा परेशानी दलित-महादलित, आदिवासी और गरीबों को होगी, जिस तरह से असम में लोग इस कानून से परेशान है. वैसा ही केंद्र सरकार पूरे देश के नागरिकों को परेशान करने की प्रतिक्रिया कर रही है.

देर शाम धरना स्थल पर पहुंचे कन्हैया कुमार के समर्थन में काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष दिखाई दिये. संबोधन कर रहे कन्हैया कुमार ने जमकर नारेबाजी करते हुए सीएए, एनपीआर और एनआरसी का विरोध किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस काले कानून को वापस लेना ही पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details