बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में बस से टकरायी बाइक, कंकड़बाग डायल 112 के ड्राइवर की मौत, छठ में आया था घर - जहानाबाद बाइक सवार की मौत

jehanabad road accident जहानाबाद के घोसी में बस और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. हादसे में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, दूसरा गंभीर रुप से घायल है. मृतक पटना जिले के कंकड़बाग थाना में 112 का ड्राइवर था. छठ पर घर आया था. पढ़ें, विस्तार से.

जहानाबाद
जहानाबाद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 10:04 PM IST

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी में बस एवं बाइक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. एसएच 71 पर बैरागी बाग गांव की समीप यह हादसा हुआ. आसपास के ग्रामीणों ने हादसे की सूचना भेलावर ओपी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

कैसे हुआ हादसाः दोघड़ा गांव निवासी अजीत यादव एवं सुंदर प्रकाश मोटरसाइकिल से अपने गांव से जहानाबाद आये थे. दोनों यहां से लौट रहे थे. बैरागी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बस ने जबरदस्त रूप से टक्कर मार दी. मौके पर ही अजीत अजीत यादव की मौत हो गई. सुंदर प्रकाश घायल हो गया. पुलिस ने सुंदर प्रकाश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. आसपास के लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण यह घटना घटी है.

छठ पर आया था घरः मिली जानकारी के अनुसार अजीत यादव सैप का जवान था. पटना जिले के कंकड़बाग थाना में 112 नंबर की गाड़ी का ड्राइवर था. छठ पूजा के मौके पर छुट्टी लेकर घर आया था. मार्केटिंग कर घर लौट रहा था, तभी अचानक या घटना घट गई. परिजनों को जैसे ही मौत की खबर मिली कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. नगर थाने की पुलिस शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details