जहानाबाद: लॉकडाउन के दौरान कई समाजसेवी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. तमिलनाडु के अपर पुलिस महानिदेशक करुणा सागर के प्रयास से हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड चेन्नई के रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रभावितों की मदद के लिए 4 लाख 12 हजार 500 रुपये दिए गए. इसके बाद जहानाबाद रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से इस पैसे से 500 पैकेट खाद्य सामग्री तैयार किया गया और अनुमंड अधिकारी को सौंप दिया गया. ताकि गरीब और जरूरतमंदों को मदद मिल सके.
तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक की पहल पर जहानाबाद को मिला 500 खाद्य सामग्री का पैकेट - red cross society
लॉकडाउन में रेड क्रॉस सोसायटी के लोग लगातार प्रभावितों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. महानिदेशक करुणा सागर की पहल पर प्रभावितों की मदद के लिए 500 खाद्य सामग्री जहानाबाद को दिया गया.
दरअसल, लॉकडाउन बढ़ने के कारण दिहाड़ी मजदूरों को खाने की समस्या हो रही है. इसीलिए जिले के बाहर रह रहे लोगों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. इस खाद्य के पैकेट को गरीबों के बीच वितरण किया जाएगा. जिससे गरीबों का पेट भर सके. रोजाना कमाने खाने वालों को लॉकडाउन बढ़ने के कारण काफी समस्या झेलनी पड़ रही है. स्थिति भुखमरी तक आ गई है. ऐसे में रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से लगातार मदद की जा रही है.
रेड क्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष ने दी जानकारी
रेड क्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष राजकिशोर शर्मा ने बताया कि इस सोसायटी का गठन गरीब और असहायोग लोगों को विपदा की घड़ी में मदद करने के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि आज इस संकट की घड़ी में हमारी टीम हरेक जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है. साथ ही जिला प्रशासन की भी हर संभव मदद की जा रही है.