बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः घोस प्रखंड के कई इलाके सील, संक्रमण की चेन तोड़ने में जुटा प्रशासन - Corona patient in Jehanabad

जिले में कोरोना के 4 संक्रमित मिले हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही इनके संपर्क में आए 400 लोगों को क्वॉरेंटीन कर दिया गया है.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Apr 29, 2020, 3:49 PM IST

जहानाबादः जिले में कोरोना के कब तक कुल 4 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद इनके संपर्क में आए 400 से अधिक लोगों को क्वॉरेंटीन किया गया है. प्रशासन संक्रमण की चेन तोड़ने में जुटा है.

सड़कों पर बैरिकेडिंग
घोस प्रखंड से कोरोना मरीज सामने आने बाद इसके कई इलाकों को सील कर पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेन की तैनाती की गई है. जहानाबाद इस्लामपुर सड़क पर घोसी मोड़ के पास और वहां से हुलासगंज जाने वाली सड़क पर भी बैरिकेडिंग की गई है. आने-जाने वालों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. उचित कारण होने के बाद ही जाने दिया जाता है, नहीं तो लौटा दिया जा रहा है.

घरों मे रहने की अपील
प्रशासन सभी से अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहा है. इस दौरान लोगों को जरूरी सामानों की दिक्कत नहीं हो इसके लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. जरूरत के सामान लोगों के दरवाजे तक पहुंचाए जा रहे हैं.

पुलिस लगातार इलाके में कर रही गश्त

ग्रामीण भी कर रहे पहल
इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में लोग खुद से पहल कर गांव के बाहर सड़कों पर बैरिकेडिंग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव अभी तक कोरोना के खतरे से बचा हुआ है. ऐसे में गांव में बाहरी प्रवेश को रोक कर गांव को संक्रमण से बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details