जहानाबादः जिले में कोरोना के कब तक कुल 4 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद इनके संपर्क में आए 400 से अधिक लोगों को क्वॉरेंटीन किया गया है. प्रशासन संक्रमण की चेन तोड़ने में जुटा है.
सड़कों पर बैरिकेडिंग
घोस प्रखंड से कोरोना मरीज सामने आने बाद इसके कई इलाकों को सील कर पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेन की तैनाती की गई है. जहानाबाद इस्लामपुर सड़क पर घोसी मोड़ के पास और वहां से हुलासगंज जाने वाली सड़क पर भी बैरिकेडिंग की गई है. आने-जाने वालों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. उचित कारण होने के बाद ही जाने दिया जाता है, नहीं तो लौटा दिया जा रहा है.