जहानाबाद:कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने असहाय लोगों को कंबल वितरित किये. जिला अधिकारी नवीन कुमार ने असहाय लोगों को कंबल बांटे. कुछ दिनों से बिहार में ठंड का लगातार बढ़ी है. स्टेशन और बस स्टैंड पर रहने वाले असहाय लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने इन लोगों को कंबल वितरित किया.
जहानाबाद में डीएम नवीन कुमार ने बांटे कंबल, कराई गई अलाव की व्यवस्था - bihar news
ठंड के चलते जिला प्रशासन और समाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से डीएम नवीन कुमार ने स्टेशन, बस, स्टैंड, हॉस्पिटल, मलाह चौक मोड़, अरवल मोड़, अंबेडकर चौक पर रहने वाले असहाय लोगों को कंबल बांटे.
ठंड के चलते जिला प्रशासन और समाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से डीएम नवीन कुमार ने स्टेशन, बस, स्टैंड, हॉस्पिटल, मलाह चौक मोड़, अरवल मोड़, अंबेडकर चौक पर रहने वाले असहाय लोगों को कंबल बांटे. इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अभय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने बारी बारी से कंबल वितरित किया.
अलाव की व्यवस्था
इस मौके पर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए आज जिला प्रशासन और समाजिक सुरक्षा कोषांग ने असहाय लोगों को कंबल वितरित किया है. चौक चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई है.