बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंदिरा आवास योजना में वसूली की शिकायत पर भड़के जहानाबाद डीएम, कहा- 'कोई माई का लाल पैसा नहीं ले सकता' - जहानाबाद डीएम ने कार्रवाई का दिया भरोसा

इंदिरा आवास योजना में पैसों की मांग को लेकर शिकायत करने (Complaint Of Bribe In Indira Awas Yojna In Jehanabad) कई महिलाएं डीएम कार्यालय पहुंची थीं. महिलाओं की शिकायत सुनकर डीएम ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि कोई भी माई का लाल पैसा नहीं मांग सकता. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करती है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

इंदिरा आवास के नाम पर पैसे की मांग को लेकर भड़के डीएम
इंदिरा आवास के नाम पर पैसे की मांग को लेकर भड़के डीएम

By

Published : Mar 4, 2022, 2:32 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद जिले में मादील पंचायत के ग्रामीण आज इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojna In Jehanabad) में अवैध वसूली की शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे थे. डीएम हिमांशु कुमार राय को जब इस मामले में रिश्वत मांगे जाने की जानकारी मिली तो वो भड़क गए (Jehanabad Dm Angry On Complaint Of Bribe). प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. कोई भी माई का लाल पैसा नहीं मांग सकता है. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करती है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते आवास सहायक का वीडियो वायरल

मादील पंचायत के आवास सहायक पर रिश्वत मांगने का आरोप: दरअसल, जिले के मादील पंचायत के ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि पंचायत में कार्यरत आवास सहायक अल्पना कुमारी द्वारा इंदिरा आवास के नाम पर सभी लाभुकों से 25 से 30 हजार रुपए की मांग की जा रही है. पैसे नहीं देने पर इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिलने की बात कर रही हैं. जहानाबाद डीएम हिमांशू कुमार राय ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष रूप से जांच की जाएगी. अगर इस तरह का मामला सही पाया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

इंदिरा आवास योजना में वसूली की शिकायत पर भड़के जहानाबाद डीएम

ये भी पढ़ें-नियोजित शिक्षकों से मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए वसूले जा रहे 600 रुपए, टीचर्स में रोष

जहानाबाद डीएम ने कार्रवाई का दिया भरोसा: वहीं, डीएम कार्यालय पहुंची मादील पंचायत की महिलाओं ने बताया कि घर-घर पहुंचकर इंदिरा आवास सहायक पैसे की मांग कर रही हैं. पैसे नहीं देने पर लाभुकों का सूची से नाम काट देने की धमकी दे रही हैं. महिला लाभुकों ने कहा कि, इसी बात को लेकर आज हम लोग सदर प्रखंड कार्यालय के आवास सहायक अल्पना कुमारी के खिलाफ प्रदर्शन किया है. डीएम से मिलकर शिकायत की है. डीएम ने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details