जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद जिले में मादील पंचायत के ग्रामीण आज इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojna In Jehanabad) में अवैध वसूली की शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे थे. डीएम हिमांशु कुमार राय को जब इस मामले में रिश्वत मांगे जाने की जानकारी मिली तो वो भड़क गए (Jehanabad Dm Angry On Complaint Of Bribe). प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. कोई भी माई का लाल पैसा नहीं मांग सकता है. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करती है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते आवास सहायक का वीडियो वायरल
मादील पंचायत के आवास सहायक पर रिश्वत मांगने का आरोप: दरअसल, जिले के मादील पंचायत के ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि पंचायत में कार्यरत आवास सहायक अल्पना कुमारी द्वारा इंदिरा आवास के नाम पर सभी लाभुकों से 25 से 30 हजार रुपए की मांग की जा रही है. पैसे नहीं देने पर इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिलने की बात कर रही हैं. जहानाबाद डीएम हिमांशू कुमार राय ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष रूप से जांच की जाएगी. अगर इस तरह का मामला सही पाया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी.