जहानाबाद: लोकसभा चुनाव के लिए जिले में नामांकन का दौर जारी है. जिला प्रशासन भी चुनाव को लेकर पूरे जोर-शोर से तैयारी करने में जुटी हुई है. प्रशासन के द्वारा कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. बूथों पर वोटरों के लिए सभी सुविधाओं की भी व्यवस्था की जा रही है.
ऐप लांच करने वाला पहला जिला
इसी कड़ी में जहानाबाद प्रशासन के द्वारा 'माई बूथ, माई वोट' नामक एक ऐप लांच किया गया है. जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति जहानाबाद के किसी भी बूथ को ट्रैक कर सकता है और वहां तक पहुंचने का रास्ता ढूंढ सकता है. जहानाबाद बिहार का पहला जिला है, जिसने इस ऐप का ईजाद किया है.
अबतक 17 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
नामांकन के पांचवे दिन 7 प्रत्याशियों ने निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र सौंपा है. 22 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक कुल 17 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. जबकि 23 लोगों के द्वारा एनआरसी रसीद कटवाया गया है.
27 और 28 को बंद रहेगा नॉमिनेशन
17 प्रत्याशियों की सूची में महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र यादव और जदयू के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी का नाम भी शामिल है. बता दें कि जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल तक जारी रहेगी. लेकिन, एनआरआई एक्ट के तहत 27 और 28 अप्रैल को नॉमिनेशन बंद रहेगा.