बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में पागल कुत्ते का आतंक, 16 लोगों को किया जख्मी - jehanabad news

विभिन्न चौक चौराहों पर इन दिनों कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को एक पागल कुत्ते ने 16 राहगीरों को अपना निशाना बनाया. फिदा हुसैन मोड़ से अरवल चौक तक एक कुत्ते ने लोगों को काटकर जख्मी कर दिया.

जहानाबाद में पागल कुत्ते का आंतक

By

Published : Nov 6, 2019, 12:40 PM IST

जहानाबाद: जिले में इन दिनों कुत्तों का आंतक देखने को मिल रहा है. बुधवार को एक पागल कुत्ते ने 16 राहगीरों को अपना निशाना बनाया. फिदा हुसैन मोड़ से अरवल चौक तक एक कुत्ते ने लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. इसके बाद सभी सदर अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने पहुंचे.

कुछ लोग गंभीर रूप से जख्मी
विभिन्न चौक चौराहों पर इन दिनों कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य कर्मी रिंकी ने बताया कि कुछ लोगों को इंजेक्शन लगाकर और मरहमपट्टी करके घर भेज दिया गया है. वहीं कुछ लोगों को कुत्ते ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

जहानाबाद में पागल कुत्ते का आंतक

नगर परिषद की लापरवाही
इससे पहले भी कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया था. लेकिन नगर परिषद ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. कुत्तों के लिए कोई व्यवस्था भी नहीं की गई. लोग अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं.

अस्पताल में भर्ती जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details