जहानाबाद: जिले में इन दिनों कुत्तों का आंतक देखने को मिल रहा है. बुधवार को एक पागल कुत्ते ने 16 राहगीरों को अपना निशाना बनाया. फिदा हुसैन मोड़ से अरवल चौक तक एक कुत्ते ने लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. इसके बाद सभी सदर अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने पहुंचे.
जहानाबाद में पागल कुत्ते का आतंक, 16 लोगों को किया जख्मी - jehanabad news
विभिन्न चौक चौराहों पर इन दिनों कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को एक पागल कुत्ते ने 16 राहगीरों को अपना निशाना बनाया. फिदा हुसैन मोड़ से अरवल चौक तक एक कुत्ते ने लोगों को काटकर जख्मी कर दिया.
कुछ लोग गंभीर रूप से जख्मी
विभिन्न चौक चौराहों पर इन दिनों कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य कर्मी रिंकी ने बताया कि कुछ लोगों को इंजेक्शन लगाकर और मरहमपट्टी करके घर भेज दिया गया है. वहीं कुछ लोगों को कुत्ते ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
नगर परिषद की लापरवाही
इससे पहले भी कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया था. लेकिन नगर परिषद ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. कुत्तों के लिए कोई व्यवस्था भी नहीं की गई. लोग अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं.