जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) में दरधा नदी (Dardhaa River) के कारण हुए मिट्टी के कटाव (Soil Erosion) से दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के पंचमहला की है. दरअसल, कई दिनों से दरधा नदी में आई बाढ़ (Flood in Bihar) के कारण लगातार नदी किनारे मिट्टी का कटाव हो रहा था. जिसके प्रभाव के कारण बुधवार को एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर (House Collapsed) गया.
ये भी पढ़ें-10 सेकेंड में ताश के पत्तों की तरह ढह गया दो मंजिला मकान, देखें वीडियो
वहीं, आसपास में बने कई और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस संबंध में गृह स्वामी बैजू चौधरी ने बताया कि कई दिनों से नदी में बाढ़ आई हुई थी. इसके चलते लगातार मिट्टी का कटाव हो रहा था. जिसके कारण उनका मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. मकान के ढह जाने से लाखों रुपए के सामान का नुकसान हो गया है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: नहाने के दौरान मांझर कुंड में अचानक आई बाढ़, फंसे दो युवक
अब इसे लेकर गृह स्वामी ने जिला प्रशासन से मुआवजे के लिए गुहार लगाई है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के अधिकारियों को सूचना दे दी है. हालांकि, अभी तक कोई भी पदाधिकारी मौके पर नही पहुंचा है.
बता दें कि जहानाबाद से होकर गुजरने वाली दरधा और जमुना नदी उफान पर हैं. इस कारण बाढ़ का पानी निचले इलाके में घुस गया है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है. जिससे कई जगहों पर मिट्टी का कटाव भी हो रहा है. निचले इलाके से लोग पलायन करने लगे हैं. नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते देख जिला प्रशासन ने निचले इलाके में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें-हर साल बाढ़ की त्रासदी झेलने को मजबूर है बिहार, तटबंध भी नहीं बचा पाती तबाही
बिहार में हर साल तटबंधों की लंबाई बढ़ाई जा रही है. तमाम तरह के सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन बाढ़ का तांडव खत्म नहीं हो रहा है. हर साल डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में बाढ़ आती है. हजारों करोड़ रुपए की क्षति होती है. हर साल बिहार में बाढ़ से निपटने के उपाय भी किए जाते हैं. सारी तैयारियों के बावजूद लोगों की परेशानी जस की तस बनी रहती है.